पुलिस ने बचाई गोवंश की जान-किए दो तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने बचाई गोवंश की जान-किए दो तस्कर गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के निर्देश पर गौ तस्करों के खिलाफ अभियान चला रही भोपा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर यूसुफपुर गांव के जंगल में दबिश देते हुए गोवंश को काटने जा रहे दो गोतस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गौतस्करों के पास से बरामद हुए गोवंश को गौशाला में भिजवा दिया है। आरोपियों के पास से गोकशी के उपकरणों के अलावा तमंचा और कारतूस भी बरामद हुए हैं।

सोमवार को जनपद के भोपा थाना पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि कुछ गौतस्कर ग्राम यूसुफपुर के जंगल में एक गोवंश को वध के लिए लेकर जा रहे हैं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान की घेराबंदी कर ली और गांव यूसुफपुर के जंगल में गोवंश का वध करने के लिए तैयार दो गौतस्करों को दबोच लिया। जिन्होंने पूछताछ किए जाने पर अपने नाम भोपा थाना क्षेत्र के ग्राम यूसुफपुर निवासी अल्ला मेहर पुत्र युसूफ तथा तितावी थाना क्षेत्र के ग्राम अमीर नगर निवासी तहसीम पुत्र फजल बताए हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक जिंदा गोवंश बरामद किया है, जिसे गौशाला में भिजवा दिया गया है। इसके अलावा आरोपियों के पास से 315 बोर का एक तमंचा व एक जिंदा तथा एक खोखा कारतूस बरामद हुआ है। आरोपियों के कब्जे से गोकशी के उपकरणों में शामिल दो छुरी, एक कुल्हाड़ी, एक बांक तथा एक रस्सी भी बरामद हुई है। थाने लाकर की गई लिखा पढी के बाद पुलिस ने दोनों गौतस्करों को जेल भेज दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top