सिंबल स्टेटस के लिए पाले गए पिटबुल रॉटविलर अब दिख रहे आफत

सिंबल स्टेटस के लिए पाले गए पिटबुल रॉटविलर अब दिख रहे आफत
  • whatsapp
  • Telegram

कानपुर। नगर निगम की ओर से लगाए गए प्रतिबंध के बाद सुरक्षा के बजाय सिंबल स्टेटस के लिए पाले गए पिटबुल एवं रॉटविलर नस्ल के कुत्ते अब मालिकों को आफत बनते हुए दिखाई दे रहे हैं। जिसके चलते अब इन नस्ल के कुत्तों को रात के अंधेरे में सड़कों के ऊपर छोड़ा जा रहा है। ऐशो आराम की जिंदगी जीने के आदि हो चुके इन कुत्तों के सड़क पर आ जाने से अब इनके हिंसक होने की आशंका बन रही है।

दरअसल नगर निगम की ओर से सिंबल स्टेटस के लिए पाले जा रहे पिटबुल कुत्ते द्वारा पिछले दिनों खाना देने के लिए गई वृद्धा को नोच नोच कर मार डालने की घटना के बाद इन कुत्तों के पालन पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। सितंबर के आखिरी हफ्ते में नगर निगम की ओर से पिटबुल एवं रॉटविलर नस्ल के कुत्ते के पालन पर लगाए गए प्रतिबंध के साथ-साथ इन कुत्तों के रजिस्ट्रेशन संबंधी नियम भी सख्त कर दिए थे।

नगर निगम की सख्ती और इन नस्ल के कुत्तों के हमलोेें के डर से अब मालिक रॉटविलर एवं पिटबुल नस्ल के कुत्तों को अपने घरों से हटा रहे हैं। जिसके चलते रात के अंधेरे का सहारा लेते हुए इन कुत्तों के मालिक अपनी कार में ले जाकर इन्हें सड़कों पर छोड़ रहे हैं ताकि यह वापस लौटकर उनके घर नहीं आ सके।

उधर प्रतिबंध के बाद कुत्तों के लिए काम करने वाली इस ट्रेंड संस्था के संचालक द्वारा बताया गया है कि प्रतिबंध के बाद रोजाना महानगर की सड़कों पर दो से तीन कुत्ते छोड़े जाने की सूचनाएं उनके पास पहुंच रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top