पिस्टल के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करना पड़ा महंगा

बागपत। पिस्टल के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करना युवक को महंगा पड़ गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार बागपत के थाना खेकड़ा निवासी एक युवक ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पिस्टल के साथ अपना फोटो अपलोड किया था, जो कि वायरल हो गया था। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी।
आज पुलिस ने खेकड़ा के तांगा स्टैंड से मुखबिर की सूचना पर आरोपी जुबैर पुत्र हमीद निवासी नई बस्ती खेकड़ा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से पिस्टल व 2 कारतूस भी बरामद किये हैं। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
Next Story
epmty
epmty