खिड़की से झांक कर देखा तो फांसी के फंदे पर झूलता मिला युवक

औरैया। उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के थाना व कस्बा बिधूना के मोहल्ला अम्बेडकर नगर निवासी एक युवक ने गुरूवार को अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कस्बा बिधूना के मोहल्ला अम्बेडकर नगर ईदगाह के पास निवासी नवाब खां का नाती समीर (19) बचपन से अपने नाना के घर पर ही रहा था। सो के नहीं उठा तो उसकी नानी कमर जहां ने छत पर जाकर देखा तो कमरे की कुंडी अंदर से बंद थी। उन्होंने खिड़की से झांक कर देखा तो समीर का शव पंखे के कुंदे से लटका मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे की कुंडी तोड़कर शव को फांसी के फंदे से नीचे उतार कर कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कोतवाली प्रभारी रामसहाय पटेल ने बताया कि युवक द्वारा कमरे के अन्दर आत्महत्या करने जानकारी मिली है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को उतवाकर पोस्टमार्टम के भेजा गया। फांसी लगाने का कारण पता नहीं चला है।
वार्ता