वोल्वो बस के डिवाइडर से टकराने पर यात्रियों में चीख पुुकार- कई घायल

खतौली। यात्रियों को लेकर देहरादून से चलकर राजधानी दिल्ली जा रही उत्तराखंड परिवहन निगम की वोल्वो बस कार को बचाने के चक्कर में डिवाइडर से भिडकर क्षतिग्रस्त हो गई। बस के डिवाइडर से टकराते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई। बस के खाई में गिरने से बाल-बाल बचने से बड़ा हादसा होने से टल गया। घायल हुए यात्रियों को एंबुलेंस की अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बृहस्पतिवार को उत्तराखंड परिवहन निगम की वोल्वो बस देहरादून से चलकर राजधानी दिल्ली जा रही थी। दिल्ल-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग-58 से होते हुए दिल्ली जा रही बस जब खतौली क्षेत्र में बुढाना अंडरपास के पास पहुंची तो उसी समय सामने से आ रही कार को बचाने के चक्कर में वोल्वो बस अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकरा गई। इस दौरान बस सड़क किनारे बनी खाई में गिरने से बाल-बाल बची। हादसा होते ही यात्रियों में पूरी तरह से चीख पुकार मच गई। राहगीरों के अलावा आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान मौके पर पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी। हादसा होने की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटनास्थल पर जमा लोगों की सहायता से बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला। पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से घायल हुए चालक तथा चार अन्य यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से चालक को गंभीर हालत के चलते मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है घटना के समय बस के भीतर 18 यात्री सवार थे।