करोड़ों के घोटाले में साझीदार बैंक मैनेजर किया गिरफ्तार- मुख्य आरोपी फरार
उन्नाव। किसानों के लिए चलाई जा रही फसल बीमा योजना के अंतर्गत दो करोड़ से अधिक का घोटाला करने में साझीदार सहायक बैंक मैनेजर को ईओडब्ल्यू टीम ने उसके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है। इस घोटाले में मुख्य आरोपी अभी तक ईओडब्ल्यू टीम के हत्थे नहीं चढ़ सका है।
राजधानी लखनऊ से चलकर ईओडब्ल्यू टीम इलाहाबाद के बैंक में मैनेजर के पद पर तैनात करोड़ों के घोटाले में साझीदार विनोद कुमार के घर पर पहुंची। सदर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन क्षेत्र में रहने वाले विनोद कुमार वर्ष 2017 के दौरान जसपुरा में इलाहाबाद बैंक में सहायक बैंक मैनेजर के पद पर तैनात थे। उसी दौरान संदीप नायक बैंक के मैनेजर थे। आरोप है कि सरकार की ओर से चलाई जा रही फसल बीमा योजना की धनराशि के अंतर्गत बैंक कर्मियों ने तकरीबन दो करोड़ के घोटाले के मामले को अंजाम दे दिया था।
ईओडब्ल्यू टीम ने आज दो करोड़ के घोटाले में साझीदार सहायक बैंक मैनेजर को उसके घर पर दबिश देते हुए गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में घोटाले का मुख्य आरोपी बैंक मैनेजर अभी तक ईओडब्ल्यू टीम के हत्थे नहीं चढ सका है।