पार्किग कर्मचारी ने धारदार हथियार से किया वकील पर हमला

पार्किग कर्मचारी ने धारदार हथियार से किया वकील पर हमला
  • whatsapp
  • Telegram

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में जवाहरलाल नेहरू अस्पताल की पार्किंग पर आज एक पार्किंग कर्मचारी ने वकील पर धारधार हथियार से हमला कर दिया। घटना के बाद वकील आक्रोशित हो गए।

जानकारी के मुताबिक राजस्व मंडल से जुड़े वकील अमीन पठान अपने बच्चों को दिखाने अस्पताल आए थे। वापसी में जब उन्हें उनका वाहन नहीं दिखा और उन्होंने पार्किंग कार्मिक से वाहन ढूंढने के लिए कहा तो वह अभद्रता पर उतर आया और काफी नोंकझोंक के बाद उसने वकील पर हमला कर दिया जिससे वकील पठान के सर पर चोटें आईं।

घटना की सूचना पर गुस्साए वकील अस्पताल पहुंच गए और पार्किंग कर्मचारी पर कार्यवाही करने की मांग करने लगे जिससे माहौल और गर्मा गया। अजमेर उत्तर के सीओ छवि शर्मा ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। बाद में वकीलों ने कोतवाली पुलिस में लिखित शिकायत देकर दोषी हमलावर के खिलाफ कार्यवाही की मांग करने के साथ साथ प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की।

इधर, जोधपुर में हुए वकील हत्याकांड के बाद आज राजस्थान राजस्व मंडल सहित अजमेर जिला एवं सत्र न्यायालय के साथ साथ पुष्कर के न्यायालयों में भी कार्य बहिष्कार रखते हुए प्रोटेक्शन एक्ट को तुरंत लागू करने की मांग की गई।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top