वर्चस्व की जंग में DAV कॉलेज में चली गोली-फायरिंग से फैली दहशत
मुजफ्फरनगर। जिला मुख्यालय के आर्य समाज रोड स्थित डीएवी कॉलेज में फायरिंग होने से छात्र-छात्राओं के अलावा बाहरी क्षेत्र में भी हड़कंप मच गया। वर्चस्व की जंग में फायरिंग करने की वारदात को अंजाम देने के बाद बाहरी युवक मौके से फरार हो गए। सूचना पाकर दौड़ी सिविल लाइन पुलिस ने कॉलेज में पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की। कॉलेज के भीतर फायरिंग होने से छात्र-छात्राओं में अपनी जान बचाने के लिए भगदड़ मच गई।
सोमवार को जिला मुख्यालय पर आर्य समाज रोड पर स्थित डीएवी कॉलेज आपसी जंग का मैदान बन गया। दो गुटों के बीच चल रही वर्चस्व की जंग के तहत एक पक्ष की तरफ से कॉलेज में पहुंचे युवकों के झुंड ने 5-6 राउंड फायरिंग की। सरेआम फायरिंग होने से कॉलेज परिसर के अलावा बाहर भी दहशत पसर गई। फायरिंग में चल रही गोलियों से जान बचाने के लिए छात्र-छात्राओं में भगदड़ मच गई और वह सुरक्षित स्थान तलाशने के लिए भाग लिए। मामले की जानकारी मिलने के बाद थाना सिविल लाइन प्रभारी पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और घटना के संबंध में जांच पड़ताल की। बताया जा रहा है कि डीएवी कॉलेज में दिनदहाड़े फायरिंग होने का आज हुआ मामला पहला नहीं है बल्कि इससे पहले भी कई मर्तबा कालेज परिसर में फायरिंग की वारदात हो चुकी है। आमतौर पर कालेज प्रांगण में वर्चस्व को लेकर छात्रों के गुटों के बीच मारपीट होती रहती है। बताया जा रहा है कि इससे पूर्व 3 दिन पहले भी 25 फरवरी को छात्रों के इन्हीं दो गुटों में से एक की ओर से नौ दस राउंड फायरिंग की गई थी। आज हुई फायरिंग उसका जवाब माना जा रहा है।