अनियंत्रित कार पलटने के बाद जलकर खाक- एक की मौत, छह घायल

अनियंत्रित कार पलटने के बाद जलकर खाक- एक की मौत, छह घायल

बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के बैतूल- परतवाड़ा मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर पलट जाने से कार चालक की मौत हो गई वहीं कार में सवार अन्य छह लोग घायल हो गए। हादसे के बाद कार में लगी आग से कार जलकर खाक हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बालाघाट जिले के भरवेली निवासी शैलेश टेमरे, प्रियंका टेमरे, जानवी टेमरे, सोहनलाल बोपचे, दुर्गावती बोपचे एवं तन्वी कार से उज्जैन महाकाल दर्शन के लिए जा रही थी। कल देर रात परतवाड़ा-बैतूल मार्ग के खेड़ीसावलीगढ़ के करंजी नाले के पास ट्रक को साइड देते समय कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में कार चालक कृष्णा बोपचे (23) निवासी भरवेली जिला बालाघाट की मौत हो गई वहीं शैलेश, प्रियंका, जानवी, सोहनलाल, दुर्गावती एवं तन्वी घायल हो गई। कार पलटने के बाद घायलों के बाहर आते ही कार में अचानक आग लग गई और कुछ ही देर में कार जलकर खाक हो गई। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। पुलिस ने कार चालक के शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामलें की जांच कर रही है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top