कार निकालने को लेकर हुए विवाद में एक की हत्या- दो घायल

मैनपुरी। उत्तर प्रदेश में मैनपुरी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार को गली में कार निकालने को लेकर हुए विवाद में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। इस विवाद में मृतक के भतीजे सहित दो अन्य घायल हो गये।
पुलिस के अनुसार यदुवंश नगर मोहल्ला में आज सुबह रवि शर्मा का भतीजा कृष्णा शर्मा पुत्र भूपेंद्र शर्मा गली से अपनी कार निकाल रहा था ,रास्ते में लव यादव की कार उसके घर के सामने खड़ी थी। कृष्णा ने लव से कार हटाने को कहा तो लव ने उसे गाली देनी शुरू कर दी । दोनों तरफ से वाद-विवाद शुरू हो गया लव यादव और उसके घर वालों ने लाठी -डंडों से कृष्णा शर्मा के घर वालों की पिटाई शुरू कर दी । इसी बीच लव यादव अपने पिता की राइफल लेकर आया और उसने कृष्णा शर्मा के चाचा रवि शर्मा (45) को गोली मार दी । रवि शर्मा की मौके पर ही मौत हो गयी।
इस घटना में कृष्णा शर्मा और विपिन शर्मा उर्फ कल्लू घायल हो गए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। इस घटना से लोगों में दहशत का माहौल है।
वार्ता