ड्राइवर के माध्यम से अधिकारी चार लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

ड्राइवर के माध्यम से अधिकारी चार लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश की विशेष स्थापना पुलिस लोकायुक्त ने आज छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) को ड्राइवर के माध्यम से चार लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

जबलपुर लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक संजय साहू ने बताया कि छिंडवाडा जिले की ग्राम पंचायत कुकर पानी में सरवन लाल यदुवंशी सचिव के पद पर पदस्थ है। दिव्यांग होने के कारण उनका बेटा रोहन उनके कार्य में सहयोग करता था। सचिव के बेटे ने लोकायुक्त में शिकायत की थी कि ग्राम पंचायम में निस्तरी तलाब, पुल सहित अन्य कार्यो के संबंध में वह सीईओ जनपद पंचायत जुन्नारदेव से मिला, तो कार्य स्वीकृति के लिए उन्होंने चार लाख पच्चीस हजार रूपए की रिश्वत की मांग की है।

शिकायतकर्ता रिश्वत के चार लाख रूपये लेकर सीईओ सुरेंद्र कुमार साहू के कार्यालय पहुंचा। जहां सीईओ ने रिश्वत की रकम ड्रायवर मिथुन पवार को देने को कहा। शिकायतकर्ता ने जैसे ही रिश्वत की रकम ड्रायवर को दी, लोकायुक्त ने दबिश देकर उसे रंगे हाथ पकड लिया। लोकायुक्त ने सीईओ तथा ड्रायवर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top