वसूली की मांग को ठुकराने पर मिली मौत- 5 साल बाद कुख्यात गैंगस्टर अरेस्ट
ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के उल्हासनगर कस्बे में सात साल पहले एक केबल ऑपरेटर की कथित रूप से गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने गुरुवार को कुख्यात गैंगस्टर सुरेश पुजारी को गिरफ्तार कर लिया। पुजारी सितंबर 2015 में केबल ऑपरेटर सचानंद करीरा की हत्या के आरोप में वांछित था।
इस संबंध में पुलिस ने कहा कि केबल ऑपरेटर ने पुजारी की वसूली की मांग को ठुकरा दिया था, जिसके बाद शूटर ने उसे उसके ही उल्हासनगर स्थित कार्यालय में गोली मार दी थी।
घटना के बाद उल्हासनगर पुलिस ने पीड़ित के कार्यालय में लगे सीसीटीवी (क्लोज सर्किट टीवी कैमरा) फुटेज के आधार पर हत्यारों की पहचान का पता करने के बाद हिस्ट्रीशीटर नितिन आघड़े को गिरफ्तार कर लिया था। सूत्रों ने कहा कि पुजारी पिछले 15 वर्षों से फरार था। उसे दिसंबर 2021 में फिलीपींस से लाया गया था।
वार्ता
Next Story
epmty
epmty