सपा विधायक खिलाफ गैर जमानती वारंट- धमकाने का है आरोप

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले की एक विशेष अदालत ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक आरके वर्मा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है।
एमपी.एमएलए कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है और उन्हें गिरफ्तार करके 12 दिसंबर को कोर्ट पेश करने का आदेश दिया है। आर के वर्मा प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज क्षेत्र से विधायक है। उन पर बीते नगर पंचायत चुनाव के दौरान बसपा समर्थक को धमकाने का आरोप है।
बसपा समर्थक कन्हैयालाल ने विधायक आर के वर्मा के विरुद्ध एसटी/एससी और धमकी का मुकदमा दर्ज कराया था मामले की सुनवाई एम पी एम एल ए कोर्ट की विशेष जज स्नेहलता कर रही हैं।
वार्ता
Next Story
epmty
epmty