आतंकियों के मददगारों की तलाश में पहुंची एनआईए एवं एटीएस

आतंकियों के मददगारों की तलाश में पहुंची एनआईए एवं एटीएस

पीलीभीत। स्थानीय पुलिस और पंजाब पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में तीन खालिस्तानियों के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद आतंकियों के मददगारों की तलाश के लिए एटीएस और एनआईए की टीमों ने पीलीभीत पहुंचकर अपना डेरा डाल दिया है।

बुधवार को खालिस्तानी आतंकवादियों की मदद करने वाले लोगों की तलाश के लिए NIA तथा एटीएस की टीमें पीलीभीत पहुंची है,।

जिला मुख्यालय पर पहुंची सुरक्षा एजेंसियों को इस बात की पूरी आशंका है कि पीलीभीत में खालिस्तानियों के स्लीपिंग मॉडल हो सकते हैं।

दोनों केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ पीलीभीत पुलिस को भी अब सहयोग के लिए लगाया गया है।

उल्लेखनीय है कि 23 दिसंबर की तड़के पीलीभीत और पंजाब पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन के दौरान खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के तीन आतंकवादियों को एनकाउंटर में मारकर ढेर कर दिया था।

मारे गए आतंकियों ने 19 दिसंबर को पंजाब के गुरदासपुर में स्थित पुलिस चौकी पर ग्रेनेड अटैक किया था और वहां से फरार हो गए थे।

Next Story
epmty
epmty
Top