11 लाख की लूट करने वाले दो आरोपी अरेस्ट

11 लाख की लूट करने वाले दो आरोपी अरेस्ट
  • whatsapp
  • Telegram

आगरा। पुलिस ने 11 लाख रुपये की लूट का खुलासा करने वाले दो आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। वहीं लूटी गई रकम में से 10.74 लाख रुपये की नकदी भी बरामद कर ली है। मात्र 48 घंटे में पुलिस ने लूट की घटना का खुलासा कर बड़ी कामयाबी हासिल की है।

जानकारी के अनुसार विगत 26 दिसम्बर को हिन्दुस्तान लीवर लिमिटेड के गोदाम में कर्मचारियों को बंधक बनाकर बदमाशों ने असलहों के बल पर 11 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया था। 11 लाख रुपये की लूट से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया था। इस लूटकांड को खोलने के लिए न्यू आगरा पुलिस, थाना सिकंदरा पुलिस व क्राईम ब्रांच की टीम गठित की गई थी। टीम ने आज मुखबिर की सूचना पर बाईपास रोड सुनारी चौराहे पर घेर लिया। पुलिस टीम को देखकर आरोपियों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस पूछताछ में गोली लगने से घायल हुए आरोपी ने अपना नाम आकाश गुप्ता निवासी मंडी सईद खान थाना हरीपर्वत जनपद आगरा व अपने साथी का नाम विजय साहू उर्फ ईशू निवासी ग्राम रनिया जनपद कानपुर देहात बताया। पुलिस ने उनके कब्जे से लूटी गई 11 लाख की धनराशि में से 10 लाख 74 हजार रुपये, एक बाईक, तमंचा, कारतूस, 3 मोबाइल, 2 नकली पिस्टल, 1 डीवीआर बरामद किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

रिपोर्टः प्रवीण गर्ग

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top