हत्या का आरोपी उपचार के दौरान अस्पताल से फरार- दो बंदी रक्षक निलंबित

हत्या का आरोपी उपचार के दौरान अस्पताल से फरार- दो बंदी रक्षक निलंबित
  • whatsapp
  • Telegram

देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिला जेल से हत्या के एक आरोपी के फरार होने के मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में दो बंदी रक्षकों को बुधवार को निलंबित कर दिया गया है।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि हत्या का आरोपी प्रवीन उर्फ प्रवीन पाल निवासी अयोध्या जिला कुशीनगर जिले के रामकोला थाना क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था और उसको न्यायिक अभिरक्षा में देवरिया जिला कारागार में बंद किया गया था। सोमवार को उसकी तबियत खराब होने पर उसे देवरिया मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था। मंगलवार की रात उक्त आरोपी बंदी सुरक्षा कर्मियों को शौचालय से झांंसा देकर फरार हो गया। बंदी के फरार होने के मामले में डिप्टी जेलर की तहरीर पर सदर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही अधिष्ठान प्रभारी गोरखपुर ने ड्यूटी में तैनात दो जेल के बंदी रक्षक वृद्धि चंद व हीरालाल को निलंबित कर दिया है।

पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि डिप्टी जेलर मोतीलाल की तहरीर पर फरार बंदी के खिलाफ सदर कोतवाली मुकदमा दर्ज किया गया है। फरार कैदी की तलाश के लिए एसओजी समेत पुलिस की दो टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top