परीक्षा देते पकड़े गए मुन्नाभाई व सहयोगी- सॉल्वर गैंग की तलाश में पुलिस

परीक्षा देते पकड़े गए मुन्नाभाई व सहयोगी- सॉल्वर गैंग की तलाश में पुलिस

जौनपुर। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से शनिवार को आयोजित प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (पीईटी) में जौनपुर से एक मुन्ना भाई एवं उसका सहयोगी पकड़ा गया है।

एसपी सिटी डा संजय कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिले में गौराबादशाहपुर स्थित एक परीक्षा केंद्र से पीईटी 2022 में वास्तविक परीक्षार्थी के स्थान पर अन्य परीक्षार्थी और उसके सहयोगी को अनुचित साधनों सहित पकड़ा गया है। प्रयागराज की एसटीएफ फील्ड इकाई व थाना गौराबादशाहपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने गौराबादशाहपुर स्थित ग्रामोदय इण्टर कालेज परीक्षा केन्द्र से सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे की प्रथम पाली में पकड़ा।

इस मामले में वास्तविक परीक्षार्थी चन्दौली जिले के ग्राम खुचामा निवासी बाबू कुंवर भारती पुत्र बच्चन लाल भारती के स्थान पर फर्जी ढंग से परीक्षा दे रहे बिहार के भोजपुर निवासी सिद्धार्थ शंकर दुबे पुत्र लालनारायण दुबे को उसके सहयोगी प्रयागराज स्थित अनिल कुमार उर्फ मल्होत्रा पुत्र स्व0 कामता प्रसाद को पकड़ा गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।

Next Story
epmty
epmty
Top