परीक्षा रद्द करने को टंकी पर 48 घंटे से चढ़े युवको से मिलने पहुंचे मंत्री
जयपुर। पिछले 48 घंटे से दरोगा भर्ती की परीक्षा को रद्द किए जाने की डिमांड को लेकर पानी की टंकी पर चढ़े दो युवकों से मिलने के लिए अब मंत्री मौके पर पहुंचे हैं। इससे पहले पुलिस द्वारा तीन मर्तबा टंकी पर चढ़े युवकों से उनकी डिमांड को लेकर बात की जा चुकी थी।
मंगलवार को वर्ष 2021 में आयोजित कराई गई दरोगा भर्ती परीक्षा को रद्द किए जाने की डिमांड को लेकर पानी की टंकी पर चढ़े दो युवकों को 48 घंटे हो गए हैं।
सवेरे के समय मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों द्वारा पानी की टंकी पर चढ़े युवकों से उनकी डिमांड की बाबत बातचीत की गई, लेकिन वार्ता विफल नहीं हो सकी। जिसके चलते युवक अभी तक पानी की टंकी पर चढ़े हुए हैं।
अब मंत्री किरोड़ी लाल मीणा पानी की टंकी पर चढ़े युवकों से बात करने पहुंचे हैं। दोनों युवकों का कहना है कि हमारे कुछ साथियों को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिलवाया जाए। इसके बाद मुख्यमंत्री द्वारा लेटर जारी करते हुए दरोगा भर्ती परीक्षा रद्द करने की घोषणा की जानी चाहिए।
इसके बाद ही वह पानी की टंकी से नीचे उतरेंगे।