विवाहिता को ससुरालियो ने जलाया जिंदा- हुई मौत- आरोपी फरार

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद के थाना सिरसागंज के तहत शनिवार को ससुरालियों ने विवाहिता के ऊपर मिट्टी का तेल डाल कर जिंदा जला दिया गया। मायका पक्ष ने ससुरालीजनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है जो सभी फरार हैं।
थाना सिरसागंज क्षेत्र के गांव नगला अनूप निवासी कप्तान सिंह की पत्नी रोशनी (28) शनिवार सुबह जलकर मौत हो गई। बेटी की मौत की जानकारी मिलने मृतका के पिता रामवीर सिंह निवासी थाना कूर्रा जनपद मैनपुरी ने इसमें ससुराल जनों के खिलाफ बेटी को जिंदा जला कर मारने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मृतका रोशनी के पिता ने ससुराली जनों पर शादी के बाद से ही बेटी के उत्पीडन मारपीट के आरोप लगाते हुए बताया है कि ससुराली जनों के उत्पीडन से परेशान होकर उनकी बेटी उनके पास ही रह रही थी। एक वर्ष पहले ही समझौता होने के बाद बेटी ससुराल आई थी किंतु फिर भी पति सहित सास सास, ससुर, देवर, देवरानी, और ननद ,ननदोई द्वारा मार पीट करने के साथ उत्पीड़न जारी रहा। शनिवार को सभी लोगों ने मिलकर उनकी बेटी के ऊपर मिट्टी का तेल डालकर जला कर मार डाला गया है।
पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर सभी ससुराल जनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके विवाहिता रोशनी के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। सभी आरोपी ससुरालीजन फरार हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। शव का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने पिता को सौंप दिया है।
वार्ता