आभूषण की दुकान से पांच लाख रूपये की संपत्ति की लूट

आभूषण की दुकान से पांच लाख रूपये की संपत्ति की लूट

भागलपुर। बिहार में भागलपुर जिले के जीरोमाइल थाना क्षेत्र में अपराधियों ने आभूषण दुकान से पांच लाख रूपये की संपत्ति लूट ली और व्यवसायी को घायल कर दिया।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां बताया किबसंत विहार कॉलोनी स्थित आभूषण दुकान के मालिक मुरारी कुमार शनिवार की देर रात अपनी दुकान बंद कर रहे थे तभी चारपहिया वाहन पर सवार आठ अपराधियों में से छह अपराधी दुकान के अंदर प्रवेश कर गये। इसके बाद अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर दुकान में मौजूद सभी लोगों को कब्जे में ले लिया और करीब पांच किलोग्राम चांदी, दो लाख रूपया नकद समेत पांच लाख रूपये की संपत्ति लूट ली।

सूत्रों ने बताया कि लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने व्यवसायी मुरारी कुमार को हथियार के बट से हमला कर घायल कर दिया। घायल व्यवसायी को भागलपुर के जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। इस सिलसिले में घायल व्यवसायी के बयान पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी शुरू कर दी है।

Next Story
epmty
epmty
Top