गबन के आरोप में विपणन निरीक्षक के खिलाफ मुकदमा

गबन के आरोप में विपणन निरीक्षक के खिलाफ मुकदमा
  • whatsapp
  • Telegram

देवरिया। उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के भाटपाररानी में तैनात खाद्य विपणन निरीक्षक के खिलाफ सोमवार को पुलिस ने गबन आदि का मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है।

आधिकारिक प्रवक्ता ने यहां बताया कि जिला खाद्य विपणन अधिकारी भीमाचंद गौतम की तहरीर पर भाटपाररानी में तैनात विपणन निरीक्षक राहुल कुमार सिंह के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3 व 7, भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 409 एवं भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम-1988 की धारा 13 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

गौतम ने अपनी तहरीर में कहा है कि 28 जुलाई 2022 को संयुक्त आयुक्त (खाद्य) गोरखपुर मंडल, उप जिलाधिकारी भाटपाररानी, जिला पूर्ति अधिकारी व जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने भाटपाररानी स्थित विपणन शाखा गोदाम का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में गोदाम में भंडारित खाद्यान्न के स्टॉक में कई कमियों जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने एसडीएम भाटपाररानी अरुण कुमार की अध्यक्षता में एक जांच समिति का गठन किया था।

प्रवक्ता ने बताया कि जांच समिति ने भौतिक सत्यापन में स्टॉक रजिस्टर में अंकित गेहूँ की 10,111 बोरी के सापेक्ष 2737 बोरी गेहूं, 6065 बोरी चावल के सापेक्ष 3218 बोरी चावल तथा 123 गत्ते खाद्य तेल के सापेक्ष 121 गत्ते ही मिला। इस प्रकार गोदाम में कुल 7374 बोरी गेहूं, 2847 बोरी चावल व 22 लीटर खाद्य तेल कम प्राप्त हुए।

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि भाटपाररानी स्थित विपणन गोदाम की जाँच के लिये गठित समिति ने अपनी रिपोर्ट में प्रथमदृष्टया गबन की पुष्टि की है। शासन की भ्रष्टाचार के प्रति ज़ीरो टॉलरेंस की नीति के तहत त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी विपणन निरीक्षक के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top