भू अभिलेख निरीक्षक एवं पटवारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

भू अभिलेख निरीक्षक एवं पटवारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

भीलवाड़ा। राजस्थान भीलवाड़ा में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने भू अभिलेख निरीक्षक वृत्त नाथडिय़ास शंकरलाल रैगर एवं सगरेव पटवारी लादूलाल रैगर छह हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए आज रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृजराज सिंह चारण ने बताया कि दोनों सरहद सगरेव स्थित एक खेत पर पत्थरगढ़ी करवा रहे थे। दोनों आरोपियों ने परिवादी से पत्थरगढ़ी की एवज में दस हजार रुपए की मांग की थी। चार हजार रुपए पहले दो बार में ले चुके थे।

रायजी मोड़ा की गली पुरानी धानमंडी भीलवाड़ा निवासी देवेंद्र ने एसीबी द्वितीय में गत 23 जून को शिकायत दर्ज कराई कि उसके पिता के नाम से नाहरी गांव में स्थित आराजी पर तहसीलदार रायपुर ने पत्थरगढ़ी करने का आदेश जारी किया। इस आदेश की पालना में पटवारी नाहरी (अतिरिक्त चार्ज) लादूलाल एवं भू अभिलेख निरीक्षक शंकरलाल ने पत्थरगढ़ी की एवज में पांच-पांच हजार रुपए के हिसाब से दस हजार रुपए की मांग की। इस पर 24 जून को मांग का सत्यापन कराया गया। इसके बाद गुरुवार को छह हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top