कानपुर हिंसा- पुलिस की बड़ी कार्यवाही -जारी किए संदिग्धों के पोस्टर
कानपुर। महानगर में बवाल करने वाले लोगों की धरपकड़ के सिलसिले को तेज करते हुए पुलिस की ओर से हिंसक झड़प में शामिल 40 संदिग्ध उपद्रवियों के पोस्टर जारी कर दिए गए हैं। संदिग्धों की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे की फुटेज एवं वीडियो फुटेज खंगालने के बाद जारी की गई है।
सोमवार को पुलिस की ओर से कानपुर में बीती 3 जून को जुमे की नमाज के बाद हुए बवाल में शामिल लोगों की धरपकड़ के सिलसिले को तेज करते हुए हिंसक झड़प में शामिल 40 संदिग्ध लोगों का पुलिस द्वारा पोस्टर जारी किया गया है। कानपुर पुलिस की ओर से इन संदिग्धों की तस्वीरें सीसीटीवी और वीडियो फुटेज खंगालने के बाद जारी की गई है। पुलिस ने अब लोगों से संदिग्धों की तलाश में मदद करने की अपील की है। पुलिस की ओर से ऐलान किया गया है कि जारी किये गये पोस्टर में शामिल संदिग्धों की सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा। पुलिस ने सूचना देने के लिए इंस्पेक्टर बेकनगंज का मोबाइल नंबर 9454403715 भी बाकायदा जारी किया है।
बताया जा रहा है कि महानगर में यह तीसरा मौका है जब हिंसा के आरोपियों की तस्वीरों वाले होर्डिंग महानगर के महत्वपूर्ण स्थानों एवं चौराहों पर लगाए जाएंगे। इस तरह के होर्डिंग सबसे पहले वर्ष 2015 के दौरान सीसामऊ में लगाए गए थे। इसी तरह की कार्यवाही वर्ष 2019 के दिसंबर महीने में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान भी की गई थी।