जेई ले रहा था 20 हजार की रिश्वत- एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा रंगेहाथ

जेई ले रहा था 20 हजार की रिश्वत- एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा रंगेहाथ
  • whatsapp
  • Telegram

बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में शुक्रवार को एंटी करप्शन टीम ने बिजली विभाग के एक जेई को 20 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि गौर थाना क्षेत्र के टिनिच बाबू निवासी राम उजागिर ने बिजली विभाग में घरेलू कनेक्शन के लिए आवेदन किया था कई बार विभाग का चक्कर लगाने के बाद जब उसे बिजली कनेक्शन नही मिला तो जेई वेद प्रकाश के पास जाकर कनेक्शन देने के लिए बात की।

जेई वेद प्रकाश ने कनेक्शन के नाम पर 20 हजार रूपये की मांग की जिसके बाद राम उजागिर ने जनपद में स्थित एंटी करप्शन थाने में प्रार्थना पत्र देकर इस प्रकरण की शिकायत की। शुक्रवार को उपकेन्द्र बेलरिया पर मौजूद जेई वेद प्रकाश ने राम उजागिर को घूस लेने के लिए बुलाया जैसे ही जेई ने घूस का पैसा अपने हाथों में थामा तुरन्त एंटीकरप्शन टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। जेई के विरूद्ध उचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करके जेल भेजा जा रहा है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top