जहरखुरानी गिरोह का सदस्य मुठभेड़ में लंगड़ा- साथी भी अरेस्ट- हुआ खुलासा

जहरखुरानी गिरोह का सदस्य मुठभेड़ में लंगड़ा- साथी भी अरेस्ट- हुआ खुलासा

मुजफ्फरनगर। एसएसपी संजीव सुमन के निर्देशन में थाना ककरौली पुलिस की बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान जहरखुरानी गिरोह के तीन सदस्य (1 आरोपी घायल) गिरफ्तार किया। जहरखुरानी के 2 अभियोगों का खुलासा किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से आटा में लिपटी हुई जहर की 5 लडडू नुमा गोलियां, 1 बिना नम्बर मोटर साइकिल, 1 छोटा हाथी व अवैध शस्त्र मय कारतूस बरामद किया है।

गौरतलब है कि जनपद मुजफ्फरनगर में जहरखुरानी गिरोह पर नियंत्रण व गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना ककरौली पुलिस की खरपोड़ पुलिया पर हुई पुलिस मुठभेड़ में पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में जहरखुरानी गिरोह के एक सदस्य को घायल सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना ककरौली पर पंजीकृत पशु हत्या के 2 अभियोगों का सफल अनावरण किया गया। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से आटा में लिपटी हुई जहर की 5 लडडू नुमा गोलियां, 01 स्पलैण्डर मोटर साइकिल बिना नम्बर, 01 छोटा हाथी, 1 तमंचा मय व 02 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किए गए। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार किये गये आरोपियों का नाम 1. आरिस पुत्र इकबाल निवासी मौहल्ला मुशतरक कस्बा व थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर। (घायल), 2. अनस पुत्र इकबाल निवासी कस्बा व थाना फलावदा जनपद मेरठ हाल निवासी कस्बा व थाना मीरापुर।, 3. हसीन पुत्र अफजाल निवासी मौहल्ला गांधी आश्रम कस्बा व थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर है।

पुलिस को पूछताछ में बताया कि इस गिरोह द्वारा गांव व कस्बों में मृत पशुओं को ले जाने के लिए विभिन्न स्थानों पर अपने विज्ञापन लगाये हुए थे जिसमें मोबाइल नम्बर अंकित थे तथा तथा मुर्दा मवेशियों को ले जाने का टेन्डर भी ले रखा था। आर्थिक लाभ के लिए गिरोह के सदस्य जहर में लिपटी गोलियां पशुओं को देते थे जिससे पशु मर जाते थे तथा पशु मालिक उक्त विज्ञापन में लिखे मोबाइल नम्बर पर संपर्क कर मृत पशु उक्त गिरोह के सदस्यों को दे देते थे। आरोपी मृत पशुओं के मीट को आगे सप्लाई कर आर्थिक लाभ अर्जित करते थे।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक रविन्द्र परिहार, मशकूर अली, हैड कांस्टेबल विजय मावी, कांस्टेबल मोनपाल तेवतिया और कांस्टेबल सचिन शामिल रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top