आई कार्ड के सहारे रौब झाड़ रहे आयकर अधिकारी की निकली हवा- अरेस्ट

आई कार्ड के सहारे रौब झाड़ रहे आयकर अधिकारी की निकली हवा- अरेस्ट

कानपुर। चेकिंग कर रही पुलिस को आई कार्ड दिखाकर रौब झाड़ रहे आयकर अधिकारी की नाम पूछते ही हवा निकल गई। पुलिस ने फर्जी कार्ड के सहारे आयकर अधिकारी बने घूम रहे युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल लोकसभा चुनाव के मददेनजर रावतपुर थाने की पुलिस मसवानपुर चौराहे पर चेकिंग अभियान चलाते हुए आते जाते वाहनों की चेकिंग कर रही थी।

इसी दौरान सामने से आती दिखाई दी कार को पुलिस ने रोकने का इशारा किया, जिसकी नंबर प्लेट के ऊपर बड़ी नेम प्लेट लगी थी और उसके ऊपर आयकर विभाग भारत सरकार लिखा हुआ था।

पुलिस ने जांच के लिए गाड़ी रोक ली और छानबीन की। लेकिन कार से कुछ भी बरामद नहीं हुआ, लेकिन इसी दौरान आई कार्ड दिखाकर पुलिस पर रौब झाड़ रहा आयकर अधिकारी फर्जी होना पाया गया।

युवक ने अपना नाम कल्याणपुर महावीर पुरम नई बस्ती निवासी रितेश शर्मा बताया, उसके आईडी कार्ड पर आयकर अधिकारी लिखा हुआ था।

पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि आयकर विभाग में इस नाम का कोई अफसर नहीं है। सख्ती किए जाने पर टूटे युवक को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top