इमाम जा रहे थे मस्जिद, अचानक झील में गिर पड़ी कार- बेटे और पोते की...
रामपुर। मस्जिद के इमाम अपने बेटे और पोते के साथ कार में सवार होकर मस्जिद जा रहे थे तब अचानक से कार झील में गिर पड़ी जिसमें तीनों की एक साथ हो गई मौत हो गई है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के सैफनी थाना इलाके के रवाना गांव के रहने वाले मरगूब हुसैन राजस्थान प्रदेश के जिला हनुमानगढ़ के टिब्बी इलाके में एक मस्जिद में इमाम थे। बताया जाता है कि मस्जिद के इमाम मरगूब हुसैन अपने बेटे सानिब हुसैन और पोते हसनैन के साथ अपनी कार में सवार होकर अपने घर से मस्जिद के लिए रवाना हुए थे।
बताया जाता है कि आज सुबह जब उनकी कार खेड़ा तलवाड़ा झील के पास पहुंची तब अचानक से कार अनियंत्रित होकर झील में गिर पड़ी। झील में कार गिरने की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से कार से तीनों के शव निकाले गए। एक साथ दादा - बेटे और पोते की मौत की खबर सुनकर रामपुर के रवाना गांव में शोक व्याप्त हो गया है।