पति गया बाहर और पत्नी को ले उड़ा पड़ोसी किराएदार- अब फिर रहा..

फिरोजाबाद। पति के बाहर जाते ही पड़ोसी किराएदार उसकी पत्नी को लेकर फरार हो गया। वापस लौटे पति ने पत्नी की तलाश में तमाम संभावित स्थानों पर दौड़ धूप की। पड़ोसी के साथ जाने की बात खुली तो पति के हाथों के तोते उड़ गए। खोजबीन में विफल रहे युवक ने थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।
फिरोजाबाद के थाना उत्तर के मोहल्ला कौशल्या नगर में एक युवक अपनी पत्नी के साथ किराए का मकान लेकर रह रहा था। इसी मकान में कमल पुत्र पूरन सिंह भी बतौर किराएदार रह रहा है। युवक के काम पर चले जाने के बाद पड़ोस में रह रहा कमल समय बेसमय उसकी पत्नी के साथ बातचीत करने लगा था। थोड़े दिनों की बातचीत में ही दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गए।
महिला का पति इसी महीने की 7 दिसंबर को जब काम धंधे के सिलसिले में घर से बाहर गया हुआ था, तभी उसकी पत्नी पर डोरे डालने वाला कमल उसे बहला फुसला कर अपने साथ भगा ले गया। काम धंधे को समाप्त कर जब बीते दिन की देर शाम युवक अपने घर वापस लौटा तो पता चला कि उसकी पत्नी के साथ पड़ोसी किराएदार भी गायब है।
युवक ने अपनी पत्नी और पड़ोसी युवक को तमाम संभावित स्थानों पर दौड़ धूप करते हुए तलाशा। लेकिन दोनों का कहीं भी कोई पता नहीं चला। इसी बीच अन्य पड़ोसियों के माध्यम से जब पड़ोसी युवक के साथ उसकी पत्नी के जाने की बात पता चली तो यह बात सुनते ही उसके हाथों के तोते उड़ गए।
सीधे थाने पहुंचे युवक ने कमल पुत्र पूरन सिंह के नाम रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस धारा 366 के अंतर्गत मुकदमा कायम करते हुए फरार हुई महिला और उसके प्रेमी की तलाश में जुट गई है।