इंसानियत हुई तार-तार, बुजुर्ग पिता की बाटे ने की हत्या
फतेहपुर। उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के कोतवाली क्षेत्र में रिश्तों को कलंकित करते हुए एक व्यक्ति ने अपने बुजुर्ग पिता की ईंट से पीट पीट कर हत्या कर दी।
पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने शनिवार को यहां बताया कि फतेहपुर कोतवाली के शादीपुर मोहल्ला निवासी सुरेश चन्द्र विश्वकर्मा की पुत्र सचिन से बीती देर रात पैसे को लेकर कुछ कहासुनी हुई। बात इतनी बढ़ गयी कि युवक ने पिता ईट से पीटना शुरू कर दिया और उन्हे लहूलुहान हालत में छोड़ कर फरार हो गया।
उन्होने बताया कि घायल सुरेश को पत्नी अभिलाषा देवी ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां शनिवार उनकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी।मां अभिलाषा देवी ने पुत्र सचिन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी को तलाश कर रही है।
वार्ता
Next Story
epmty
epmty