पेट्रोल पंप के बगल में रखी तूरी में भीषण आग लगने से मची अफरा-तफरी

मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के पोरसा कस्बे में आज अचानक पेट्रोल पंप के बगल में रखी तूरी (भूसा) में भीषण आग लगने से कस्बे में अफरा -तफरी मच गई।
कलेक्टर बी कार्तिकेयन और पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी सूचना मिलते तत्काल पोरसा कस्बे पहुंचे जहां उन्होंने मुरैना, ग्वालियर, भिण्ड, मालनपुर से फायर ब्रिगेड मंगाई तब कहीं जाकर आग पर बमुश्किल काबू पाया जा सका।। पेट्रोल पंप के बगल से तूरी संग्रह कर रखी थी। तूरी में अचानक आग लगने से तेजी से आग की लपटें निकलने लगीं। सूझबूझ से एक बहुत बड़ा हादसा टल गया।
कलेक्टर ने बताया कि तूरी किसकी अनुमति से रखी गई थी इसकी जांच तहसीलदार अनिल राघव को करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही कलेक्टर ने यह भी कहा कि तूरी में आग लगने के कारणों की जांच के आदेश भी दिए हैं।
वार्ता
Next Story
epmty
epmty