तीसरी मंजिल से गिरी छात्रा की हुई मौत- छत पर मिला ये सामान

तीसरी मंजिल से गिरी छात्रा की हुई मौत- छत पर मिला ये सामान
  • whatsapp
  • Telegram

कानपुर। उत्तर प्रदेश में कानपुर के चकेरी क्षेत्र में गुरूवार को एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मकान की तीसरी मंजिल से गिरने से मृत्यु हो गयी।

अपर पुलिस आयुक्त अमरनाथ ने बताया कि मूल रूप से गुजरात सूरत के उथना गोविंद नगर निवासी सुभाष बाथम की बेटी रजनी बाथम (24) कानपुर के बीएनडी कॉलेज से लॉ कर रही थी। वह चौथे वर्ष की छात्रा थी और चकेरी क्षेत्र में हरजेंदर नगर निवासी रामबाबू गुप्ता के मकान में किराए पर रहती थी।

गुरुवार को रजनी तीसरी मंजिल से नीचे गिर गई जिसकी जानकारी मकान मालिक ने दी थी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और तत्काल रजनी को एंबुलेंस से कांशीराम हॉस्पिटल भेजा गया। जांच के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस को जांच में छत पर मोबाइल और चप्पल पड़ी मिली। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।

उन्होने बताया कि घटना की सूचना परिजनों को दी गई है। वह सूरत से कानपुर के लिए रवाना हो गए हैं। परिजनों के आने के बाद ही शुक्रवार को पोस्टमार्टम होगा व परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

वार्ता


Next Story
epmty
epmty
Top