बीच सड़क पर लड़की से छेड़छाड़- कपड़े फाड़कर बाइक पर बैठाने का प्रयास
जयपुर। लाइब्रेरी में पढ़ाई करने के बाद हॉस्टल में लौट रही छात्रा को सड़क पर रोककर बाइक सवार तीन बदमाशों ने छेड़छाड़ शुरू कर दी। विरोध किए जाने पर बदमाशों ने छात्रा के सिर पर शराब की बोतल फोड़ दी और कपड़े फाड़कर उसे बाइक पर ले जाने का प्रयास किया। घटना के बाद सड़क पर उतरी हॉस्टल की छात्राओं ने हाईवे पर जाम लगाते हुए जमकर बवाल काटा।
जयपुर में कानौता थाना क्षेत्र के प्रेम नगर पुलिया के पास हॉस्टल में रहने वाली एक छात्रा शनिवार की देर रात लाइब्रेरी में पढ़ाई करने के बाद वापस हॉस्टल लौट रही थी। उसी समय नशे की हालत में बाइक सवार तीन बदमाश वहां पर पहुंचे और सड़क पर बीच रास्ते लड़की को रोककर उससे छेड़छाड़ करने लगे। इस दौरान बदमाशों ने छात्रा का मोबाइल छीन लिया और विरोध पर मारपीट कर उसके कपड़े फाड़ दिए। बदमाशोें द्वारा जब युवती को जबरदस्ती बाइक पर बैठाने का प्रयास किया गया तो युवती ने मदद के लिए शोर मचाना शुरू कर दिया।
इससे गुस्साकर बदमाशों ने उसके सिर पर शराब की बोतल मार दी जिससे वह लहूलुहान हो गई। युवती को घायल करने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही बाहर निकली हॉस्टल की लड़कियां मौके पर पहुंची और डायल 108 की मदद से घायल छात्रा को अस्पताल में भिजवाया।
घटना के विरोध में हॉस्टल की वार्डन समेत अन्य लड़कियां सड़क पर उतर पड़ी और जयपुर आगरा हाईवे पर जाम लगा दिया। तकरीबन आधे घंटे तक हाइवे को जाम रहने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छात्राओं को समझाने में लग गई।
तेज बारिश के बावजूद जब लड़कियां वहां से हटने को तैयार नहीं हुई तो पुलिस ने जबरदस्ती घसीटकर उन्हें रास्ते से हटाया।