गैस एजेंसी के कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी- शिक्षक घायल

गैस एजेंसी के कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी- शिक्षक घायल
  • whatsapp
  • Telegram

समस्तीपुर। बिहार के समस्तीपुर में बेखौफ अपराधियों ने गुरुवार को एक गैस एजेंसी के कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी तथा एक शिक्षक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के मुसरीघरारी थाना के उदापट्टी गांव के पास गुरुवार को दिन दहाड़े सशस्त्र अपराधियों ने एक गैस एजेंसी के कर्मचारी अरबिंद राय उर्फ गोलू की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक जिले के मोरबा के लाटबसेपुरा गांव का रहने वाला बताया गया है, जो उदापट्टी गांव मे गैस वितरण कर रहा था तभी अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

एक अन्य घटना में समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र के पंजाबी कॉलोनी में भी दिनदहाड़े हथियारबंद दो अपराधियों ने घर में घुसकर एक निजी विद्यालय के शिक्षक मिथिलेश कुमार को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। चिंताजनक स्थिति में शिक्षक को समस्तीपुर के एक निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top