झोपड़ी में आग लगने से एक ही परिवार के चार की मौत

सासाराम। बिहार के रोहतास जिले में नोखा थाना क्षेत्र के रूपहथा गांव में आज एक झोपड़ी में आग लगने से एक ही परिवार के चार सदस्यों को झुलसकर मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि खाना बनाने के दौरान चूल्हे से निकली चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गई। गांव वाले जब तक आग पर काबू पाते तब तक मंटू डोम के परिवार के सदस्य झुलस गए। घायलों को सासाराम सदर अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान चारों की मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि मृतकों में मंटू डोम की पत्नी सुलोचना देवी, उसकी दो ननद किरण कुमारी (08), ममता कुमारी (10) और उसकी एक बड़ी ननद का बेटा भरोसा (05) शामिल है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं, इस घटना में झुलसे दो अन्य लोगों का इलाज चल रहा है।
Next Story
epmty
epmty