मिला कमिश्नर का यह आश्वासन तो उद्यमियोें की खिल उठी बांछे

मिला कमिश्नर का यह आश्वासन तो उद्यमियोें की खिल उठी बांछे

हापुड। धौलाना औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियोेें की उद्योग बंधु की बैठक में पहुंचे उपायुक्त कमिश्नर शैलेंद्र सिंह ने उधमियों की समस्याओं को सुनकर उनके निदान का आश्वासन दिया और कहा कि किसी भी उद्यमी के साथ ज्यादती नही होगी और कोई भी फैक्टरी सील नही की जायेगी।

बृहस्पतिवार को उद्योग बंधु वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त कमिश्नर शैलेंद्र सिंह ने की। बैठक में शामिल होने पहुुंचे कमिश्नर ने पहले संपूर्ण औद्योगिक क्षेत्र का भ्रमण किया और जल्द से जल्द जो रुके हुए कार्य हैं उन्हें पूरा कराने का विश्वास दिलाया। उद्योग वेलफेयर एसोसिएशन ने उद्योग इकाई की समस्याओं को गंभीरता से लेने के लिए उपायुक्त कमिश्नर शैलेंद्र सिंह का आभार व्यक्त किया।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त कमिश्नर शैलेंद्र सिंह ने सभी उद्योग बंधु की बातें सुनी और आश्वासन दिया कि किसी भी उद्योग बंधु के साथ ज्यादती नहीं होगी और कोई भी फैक्ट्री सील नहीं की जाएगी। कुछ नियम कानून होते हैं, सरकार की मंशा है कि उन्हे उद्यमियों द्वारा पूरा किया जाए।

इस मौके पर उद्योग बंधु वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील गुप्ता, महासचिव आशु सिंघल, उपाध्यक्ष संदीप बंसल के साथ अन्य एसोसिएशन के पदाधिकारी दीपक शर्मा, एनएन मिश्रा,निरंकार सिंह, रवि चतुर्वेदी, संजीव शर्मा, मिथिलेश मिश्रा,अजय भारद्वाज, इरशाद खान, पीयूष गर्ग, सुधीर चौधरी, मेरठ मंडल के अध्यक्ष सुनील दत्त, संजय पांडे, विष्णु प्रकाश मिश्रा,धर्मेंद्र सिंह आदि काफी लोगों ने अपनी बात रखी।

Next Story
epmty
epmty
Top