यूनिवर्सिटी का हॉस्टल खाली कराने को बुलानी पड़ी फोर्स- छात्र कर रहे विरोध
वाराणसी। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के हॉस्टल पर अवैध रूप से कब्जा जमाकर बैठे छात्रों को बाहर निकालने के लिए यूनिवर्सिटी प्रबंधन द्वारा पुलिस फोर्स बुलानी पड़ी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने यूनिवर्सिटी में डेरा डाल दिया है।
शुक्रवार को संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा यूनिवर्सिटी के हॉस्टल पर अवैध रूप से कब्जा जमाकर बैठे छात्रों को बाहर निकालने के लिए पुलिस को अपनी सहायता के लिए बुलाया है।
यूनिवर्सिटी प्रबंधन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जैसे ही हॉस्टल खाली कराने की कार्यवाही शुरू की। वैसे ही अवैध रूप से हॉस्टल पर कब्जा जमाकर बैठे छात्रों ने विरोध शुरू कर दिया। लेकिन पुलिस छात्रों के इस विरोध को नजर अंदाज करते हुए हॉस्टल के कमरों में रखें उनके सामान को बाहर फेंकने में लगी रही।
पुलिस ने हॉस्टल को खाली करते हुए फिलहाल भीतर ही डेरा डाल दिया है।
उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष भी यूनिवर्सिटी प्रबंधन द्वारा हॉस्टल खाली करने को पुलिस फोर्स बुलाई गई थी हॉस्टल खाली करने वाले छात्रों ने दोबारा से भीतर अपना डेरा डाल लिया था।
इस वर्ष भी कई नोटिस देने के बाद प्रॉक्टीरियल बोर्ड की तरफ से बाहरी मदद ली गई है।