प्रेम-प्रसंग के चलते युवक की हत्या के मामले में पांच आरोपी पहुंचे जेल

कौशांबी। उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के संदीपन घाट थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि कोईलहा नई बस्ती निवासी वीरू काशव का शव पुलिस ने गुरुवार को गांव के बाहर बंद पडे़ एक ईट भट्ठा के पास से बरामद किया था। इसी क्रम में सर्विलांस के माध्यम से साक्ष्य संकलन के आधार पर जानकारी हुई कि मृतक का एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसके चलते उसकी हत्या की गई है।
पुलिस ने साक्ष्य के आधार पर कोइलहा गांव के सोनू, बबलू, पप्पू ,धर्मेंद्र एवं अंगद को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की जिसमें पता चला कि मृतक वीरू एक अभियुक्त की भांजी से मोबाइल पर बातचीत करता था। लड़की दूसरी जाति की थी जिससे वह शादी करना चाहता था। इसके चलते लड़की के मामा ने अपने चार अन्य साथियों की मदद लेकर वीरू को गांव के बाहर बंद बड़े ईट भट्ठा में खाने पीने की बात कह कर बुलाया जहां लोहे के राड से पीट कर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस ने चारों के निशान देही पर कत्ल में प्रयुक्त लोहे का राड एवं मृतक का मोबाइल बरामद किया है।
वार्ता