शराब का ठेका बंद मिलने पर लगा दी आग- चार लाख का माल हुआ राख
बुलंदशहर। जनपद के थाना अरनिया इलाके के गांव में शराब पीने के लिये ढूंढ रहे कुछ लोगों ने ठेके पर ताला लगा देख उसमें आग लगा दी। ठेके में आग से करीब 4 लाख रूपये का माल खाक हो गया है। पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में लिया है और अन्य की तलाश कर रही है।
प्राप्त समाचार के मुताबिक थाना अरनिया इलाके गांव गंगावली बीते दिन यानि डॉ भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती के अवसर पर शासन के निर्देश सभी शराब के ठेके बंद थे। इसी वजह से कुछ लोगों को शराब नहीं मिलने नहीं मिल रही थी। शराब लेने गये करीब 8-10 लोगों ने ठेके पर ताला लगा देख उसे तोड़ने की कोशिश की। वहां के स्थानीय लोगों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया लेकन वह नहीं माने और जब उनसे शराब के ठेके का ताला नहीं टूटा तो उन्होंने ठेके में आग लगा दी। इस आग की चपेट में उनकी बाइक और कार भी आकर जल गई। इस दौरान आरोपियों ने जाति विशेष के विरूद्ध आपत्तिजनक नारेबाजी भी की। ठेके में आग लगने की सूचना मिलने के तुरंत बाद मालिक वहां पर पहुंचा। इसकी सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंची।
मुआयना करने के बाद शराब मालिक का कहना है कि ठेके के अंदर करीब 70 पेटियां रखी हुई थी। आग लगने की वजह से लगभग 4 लाख रूपये का नुकसान हो गया है। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पूर्व ही आरोपी वहां से फरार हो गये थे। इस मामले को लेकर एसएसपी संतोष कुमार सिंह का कहना है कि 4 लोगों को हिरासत मे ले लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। एसएसपी ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कड़ी कार्रवाई की जायेगी।