खुंखार डाॅनी गैंग से भिड़ी फिरोजाबाद पुलिस, 4 डकैत चढ़े पुलिस के हत्थे

खुंखार डाॅनी गैंग से भिड़ी फिरोजाबाद पुलिस, 4 डकैत चढ़े पुलिस के हत्थे

फिरोजाबाद। सर्विलांस, एसओजी और थाना नारखी पुलिस की आज खुंखार डाॅनी गैंग से मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान चार डकैतों को अरेस्ट कर लिया, जबकि गिरोह का सरगना समेत तीन आरोपी फरार होने में शामिल हो गये। पुलिस ने पकड़े गये डकैतों से सर्राफा व्यवसायी से लूटा गया बरामद किया है। फरार कुख्यात बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए कई पुलिस टीमें गठित की गई हैं।

एसएसपी अजय कुमार के निर्देशन में पुलिस लगातार एक से बढ़कर एक गुडवर्क कर रही है। इसी कड़ी में आज पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान चर्चित डाॅनी गैंग के चार डकैतों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। विगत 24 जनवरी 2021 को थाना नारखी क्षेत्र में कृष्णा ज्वैलर्स के मालिक प्रवीन शाम के समय अपनी दुकान बंद करके घर जा रहा था। असन मोड़ पर आधा दर्जन बदमाशों ने अवैध असलहों के बल पर ज्वैलर्स को रोककर लूट लिया था। इस मामले में एसएसपी अजय कुमार ने एसओजी व थाना नारखी की संयुक्त टीम गठित की गई थी। आज टीम को सूचना मिली कि डाॅनी गैंग के सदस्य, जिन्होंने उक्त लूट को अंजाम दिया था, आज फिर से किसी ज्वैलर्स को लूटने की फिराक में पचोखरा-नारखी क्षेत्र में घूम रहे हैं। सूचना पर पुलिस जलेसर पुल के नीचे पहुंच गई। इस दौरान पुलिस को दो बाईकों पर संदिग्ध लोग आते हुए दिखाई दिये। पुलिस को देखकर उक्त लोगों ने फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए चारों को पकड़ लिया, जबकि तीन आरोपी फरार होने में कामयाब हो गये। पकड़े गये आरोपियों ने बताया कि उन्होंने ही कृष्णा ज्वैलर्स के साथ लूट की थी।

उन्होंने बताया कि उक्त लूट की घटना को राकेश कश्यप ने डाॅनी को सूचना देकर कराया था। राकेश कश्यप ने लूटे गये कुछ माल को बेच दिया है, जबकि बाकी उनके पास है, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया राकेश कश्यप द्वारा पूर्व में भी ज्वैलर्स की मुखबिरी कर घटनाओं को डाॅनी गिरोह से अंजाम दिलाया गया है। आरोपियों ने बताया कि लूट का अधिकतर माल राकेश कश्यप खुद ही रखता है। उन्होंने बताया कि वह किराये के मकान में दिखावे के लिए दुकान चलाता है, जिससे कि किसी को कोई शक न हो। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम धर्मेन्द्र उर्फ भोला पुत्र राजपाल निवासी फिरोजाबाद, शैलेन्द्र पुत्र संतोष निवासी फिरोजाबाद, बलवीर पुत्र लालाराम निवासी फिरोजाबाद, दिनेश पुत्र राजन सिंह फिरोजाबाद बताये। उन्होंने अपने फरार साथियों के नाम रविन्द्र पुत्र लालाराम निवासी फिरोजाबाद, डोनी पुत्र जसवंत सिंह व राकेश कुमार बताये।

पुलिस के अनुसार डाॅनी गैंग अंतर्जनदीय लुटेरा गैंग है, जो सर्राफा व्यवसायियों को अपना शिकर बनाता है। इस गैंग में सर्राफा व्यवसायी राकेश कश्यप भी शामिल है, जो आगरा का निवासी है और मूल रूप से एक अपराधी है। डाॅनी और राकेश कश्यप ही यह तय करते हैं कि कब किस सर्राफा व्यवसायी को निशाना बनाना है। डॉनी गैंग के दिनेश और बलबीर रेकी करने में एक्सपर्ट हैं, जबकि लूट की घटना को भोला, शैलेंद्र और रवीन्द्र द्वारा तमंचों के बल पर अंजाम दिया जाता है। इस गैंग का सरगना डॉनी, भोला, दिनेश, शैलेंद्र, रवीन्द्र, बलबीर आदि 7 लोगों के नाम प्रकाश में आए हैं। आरोपियों ने बताया कि वारदात के समय दो बाइकों पर कुल 6 लोग सवार थे, अतः घटना को डकैती की धाराओं में तरमीम किया गया है। पुलिस फरार कुख्यात डॉनी, राकेश कश्यप और रवीन्द्र को गिरफ्तार करने के लिए लगातार दबिशें दे रही है।

पुलिस ने आरोपियों के पास से दो अंगूठी, 26 नाक की बाली, 1 जोड़ी कान के टाॅप्स, 1 गले का हार, ओम, मोती, काले मोती की माला, पायल, नजरिया, बिछुआ, हथफूल, चैन, जूड़ा, ब्राॅसलेट, तार का गुच्छा, 25 अंगूठी, खडुआ, चांदी का सिक्का मोबाइल आदि बरामद किया है। इसके अलावा पुलिस ने लूट में प्रयुक्त 4 तमंचे, 9 कारतूस, दो बाईकें बरामद की हैं। पकड़े गये आरोपियों के विरूद्ध पूर्व में कई मुकदमे पंजीकृत हैं।

आरोपियों को अरेस्ट करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक केके तिवारी, प्रभारी एसओजी कुलदीप सिंह, एसएसआई सौरव शर्मा, एसआई गौरी शंकर, प्रदीप मिश्रा, आरक्षी नागेन्द्र, केशराम, एसओजी टीम से रविन्द्र कुमार, भगत सिंह, नदीम खान, पवन कुमार, विजय कुमार, सर्विलांस टीम में हैड कांस्टेबिल आशीष शुक्ला, अमित उपाध्याय, मुकेश कुमार, रघुराज सिंह, अनिल गुप्ता आदि शामिल रहे।

रिपोर्ट : प्रवीण गर्ग

Next Story
epmty
epmty
Top