संचालक से मांगी 1 करोड़ की रंगदारी- दर्जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के जार्जटाउन क्षेत्र में एक कोचिंग संस्थान के संचालक से एक करोड़ रूपए की रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने इस मामले में जाॅर्ज टाउन थाना में चार नामजद और 15 से 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि जाॅर्ज टाउन थाना के बालसन चौराहे के पास स्थित प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले एक कोचिंग संस्थान के संचालक विवेक कुमार ने एक करोड़ रूपए रंगदारी मांगने का मामला दर्ज कराया है। उन्होंने अपने आरोप पत्र में बताया है कि 10 सितंबर की शाम कई लोग उनके कोचिंग संस्थान में पहुंचकर रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने और संस्थान को जलाने की धमकी दी। कोचिंग संचालक मूलत: बुलंदशहर के गांव कौंदू और पोस्ट बंचावली के रहने वाले हैं।
उन्होंने बताया कि युवकों के कोचिंग संस्थान पहुंचने का सीसीटीवी वीडियो भी पुलिस को सौंपा गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान राहुल सिंह परिहार, बादल सिंह, प्रवीण शुक्ला और सौरभ तिवारी के रूप में की गयी है।
पुलिस आरोपियों के खिलाफ धारा 191(2), 131, 308 (4), 352 और 351 (3) के तहत केस दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
वार्ता