गैस प्लांट में हुआ विस्फोट- मजदूर की हो गई मौत- मौके पर अफरा तफरी

गैस प्लांट में हुआ विस्फोट- मजदूर की हो गई मौत- मौके पर अफरा तफरी

नई दिल्ली। नाइट्रोजन गैस प्लांट में हुए विस्फोट के बाद चौतरफा अफरा तफरी का आलम बन गया है। इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई है। जबकि घायल हुए तीन अन्य लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस एवं दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए हैं और रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया गया है।

शनिवार को पंजाब के होशियारपुर स्थित एक गैस प्लांट में भारी आवाज के साथ विस्फोट हो गया है। विस्फोट की आवाज को सुनते ही आसपास का इलाका बुरी तरह से दहल गया और लोग अनहोनी की आशंका से कांप उठे। गैस प्लांट के भीतर हुए इस हादसे की चपेट में आकर एक मजदूर की मौत हो गई है। धमाके की चपेट में आकर घायल हुए तीन अन्य लोगों को आनन-फानन में ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस द्वारा की गई शुरुआती जांच पड़ताल में पता चला है कि कुछ कर्मचारी होशियारपुर के देवल गांव में मौजूद नाइट्रोजन प्लांट में जब सिलेंडर के भीतर नाइट्रोजन गैस भर रहे थे तो उसी दौरान जोरदार धमाका हुआ जिससे आसपास का इलाका पूरी तरह से दहल गया।

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस फायर ब्रिगेड के जवानों के साथ मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान में जुट गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top