आतंक का अंत-फिरौती के लिए बच्चे का अपहरण करने वाला एनकाउंटर में हुआ ढेर

आतंक का अंत-फिरौती के लिए बच्चे का अपहरण करने वाला एनकाउंटर में हुआ ढेर

ग्रेटर नोएडा। फिरौती के लिए किरयाना कारोबारी के 11 वर्षीय बालक का अपहरण करने वाले बदमाशों में शामिल एक कुख्यात को पुलिस ने थोड़ी देर पहले हुई मुठभेड़ के दौरान मौत की नींद सुला दिया है। एनकाउंटर में पुलिस की गोली से घायल हुआ बदमाश लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा था। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई है। ढेर किए गए बदमाश के कब्जे से 29 लाख रुपए की नगदी भी बरामद की गई है। एनकाउंटर की इस वारदात में एक इंस्पेक्टर घायल हुए हैं जबकि एक इंस्पेक्टर की बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लगी है।

सोमवार को ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र के चुहडपुर अंडरपास के समीप पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। बदमाशों द्वारा चलाई जा रही गोलियों का बचाव में लगी पुलिस ने जवाबी कार्यवाही की तो एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से ढेर हो गया।

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की गोली से ढेर हुआ बदमाश बीते दिन किरयाना कारोबारी के 11 साल के बच्चे का अपहरण करने के मामले में फरार चल रहा था। ढेर हुए बदमाश के कब्जे से पुलिस द्वारा 29 लाख रुपए की धनराशि बरामद की गई है।

बदमाश से मुकाबला करने में नॉलेज पार्क थाना प्रभारी वरुण पंवार गोली लगने से घायल हुए हैं जबकि बीटा-2 कोतवाली प्रभारी की बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लगी है।

उल्लेखनीय है कि रविवार को ग्रेटर नोएडा में किरयाना कारोबारी मेघलाल के 11 वर्षीय बच्चे का बदमाशों द्वारा फिरौती के लिए अपहरण कर लिया गया था। इस मामले में कार्रवाई करने में जुटी पुलिस टीम ने 18 घंटे के भीतर बदमाशों से आज सवेरे मुठभेड़ कर बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया था। मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश फरार हो गए थे।

जिनमें से एक बदमाश थोड़ी देर पहले हुई मुठभेड़ में ढेर हो गया है। जिसकी पहचान बदायूं के रहने वाले शिवम के रूप में हुई है। घायल हुए इंस्पेक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top