पुलिस पर पथराव करने वाले पूर्व राज्य मंत्री समेत दर्जनभर गिरफ्तार
रुड़की। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के दौरान पुलिसकर्मियों के ऊपर पथराव करने के मामले में की गई धरपकड़ के चलते दर्जन भर लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिनमें राज्य मंत्री रह चुके एक कांग्रेसी नेता भी शामिल है।
मंगलोर क्षेत्र के गांवों में हुए त्रिस्तरीय चुनाव के मतदान की मतगणना के दौरान हंगामा करते हुए पुलिस के ऊपर पथराव करने के मामले में की गई भागदौड़ के बाद पुलिस द्वारा दर्जनभर लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मतगणना के दौरान हुए पथराव की चपेट में आकर चौकी इंचार्ज मनोज गैरोला समेत पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।
पुलिस ने इस संबंध में राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध करते हुए सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में अनेक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
पुलिस ने इस सिलसिले में राज्य मंत्री रह चुके आदित्य राणा समेत दर्जन भर लोगों को गिरफ्तार किया है। जिन्हें अब न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।