क्लीनिक में लगी आग में बेटा और बेटी के साथ डॉक्टर जिंदा जला

क्लीनिक में लगी आग में बेटा और बेटी के साथ डॉक्टर जिंदा जला

नई दिल्ली। 3 मंजिला इमारत के भीतर लगी आग की चपेट में आए डॉक्टर के साथ उसके बेटे एवं बेटी की जिंदा जलकर मौत हो गई है। इसके अलावा आग लगने की इस वारदात की चपेट में आकर दो अन्य लोग भी बुरी तरह से झुलस गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रविवार को आंध्र प्रदेश के तिरुपति के निकट भगत सिंह नगर में बनी 3 मंजिला इमारत में आग लग गई। जिसने देखते ही देखते भीषण रूप अख्तियार कर लिया। आग की विकरालता को देखकर आसपास के लोगों में बुरी तरह से भगदड़ मच गई। मौके पर उपलब्ध संसाधनों के जरिए आग के ऊपर काबू पाने में विफल रहे लोगों ने पुलिस और फायर कर्मियों को आग लगने के इस मामले की जानकारी दी।

सूचना पाते ही पुलिस और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू करते हुए अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालना शुरू किया। लेकिन 3 मंजिला इमारत में अपना अस्पताल चलाने वाले डॉक्टर रवि शंकर रेड्डी और उनके 12 वर्षीय बेटे सिद्धू तथा 6 वर्षीय बेटी कार्तिका की जिंदा जलकर मौत हो गई। हालांकि गंभीर रूप से झुलसे तीनों लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन वहां पर उनके जीवन को बचाया नहीं जा सका।

क्योंकि आग की चपेट में आने से तीनों ही बुरी तरह से जल गए थे। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने डॉक्टर की पत्नी अनंतलक्ष्मी तथा मार रामासुब्बा शुभम को बचाने में सफलता हासिल कर ली। घंटों की मशक्कत के बाद दमकल कर्मी आग के ऊपर काबू पाने में कामयाब हो पाए हैं।

आग लगने के वास्तविक कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top