डीएम व एसएसपी ने ग्रामीणों संग बैठक कर असामाजिक तत्वों को दी वार्निंग
मुजफ्फरनगर। आगामी विधानसभा 2022 को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से आयोजित की गई ग्रामीणों की बैठक में दोनों अधिकारियों द्वारा लोगों से चुनाव के दौरान शांति बनाए रखने का आह्वान किया गया। इस दौरान पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों ने असामाजिक तत्वों को चेतावनी दी कि किसी भी तरह की गड़बड़ी की मंशा किए जाने पर उन्हे किसी भी हालात में बख्शा नहीं जाएगा।
सोमवार को जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेेक यादव की ओर से चरथावल विधानसभा क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों की बैठक आयोजित की गई। ग्रामीणों की बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी एवं एसएसपी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है। पुलिस और प्रशासन विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से सकुशल संपन्न कराने को पूरी तरह से कटिबद्ध है। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वह चुनाव को संपन्न कराने के लिए पुलिस और प्रशासन का सहयोग करें। सभी ग्रामीण अपने अपने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखें और माहौल बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों के अलावा अवैध शराब की बिक्री करने वाले तथा अपने पक्ष में वोट देने के लिए डराने, धमकाने, अथवा प्रलोभन देने वाले व्यक्तियों की सूचना तत्काल पुलिस एवं प्रशासन को दें। जिलाधिकारी एवं एसएसपी ने कोविड-19 से बचाव के लिए आवश्यक एवं महत्वपूर्ण सुझाव भी ग्रामीणों को दिए। उन्होंने कहा कि भीडभाड वाले स्थानों पर जाने से बचे और घर से बाहर मास्क का अवश्य प्रयोग करें। उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान किसी भी तरह की असामाजिक गतिविधियों की जानकारी देने के लिए वह प्रशासन की ओर से जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर 9690112112 पर जानकारी दें। सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह गोपनीय रखा जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर से यह हेल्पलाइन नंबर किसी भी तरह की जानकारी के लिए जारी किया गया है।