दवाई लेने जा रहे तीन लोगों की जिंदगी पर मौत का झपट्टा
हरिद्वार। कार में सवार होकर जौली ग्रांट में दवाई लेने के लिए जा रहे लोगों की कार के साथ हादसा हो गया। एक वाहन की जोरदार टक्कर से कार के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में पति और पत्नी समेत 3 लोगों की मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
बिजनौर निवासी प्रमोद अपनी पत्नी नीतू और साले रोहित के साथ कार में सवार होकर जौलीग्रांट स्थित अस्पताल में दवाई लेने के लिए जा रहा था। तेजी के साथ फर्राटा भरते हुए अपनी मंजिल की तरफ दौड़ रही कार जब हरिद्वार नजीबाबाद हाईवे से होती हुई गैंडीखाता के समीप पहुंची तो उसी समय आगे जा रहे कंटेनर से उनकी कार टकरा गई। गति तेज होने की वजह से चालक कार पर नियंत्रण नही रख सका और वह आगे जा रहे कंटेनर से इतनी जोर से टकराई कि कार का अगला हिस्सा तकरीबन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।
दो वाहनों के टकराने की आवाज सुनते ही आसपास के लोगों में दहशत पसर गई। भाग दौड़ कर लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को हादसे की जानकारी दी। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकालने के प्रयास किए। मगर कार के बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होने की वजह से भीतर फंसे लोगों को बाहर निकालने का रास्ता नहीं मिल सका।
स्थानीय लोगों की मदद से कटर की सहायता से गाड़ी को काटकर भीतर फंसे शव बाहर निकाले गए। पुलिस ने प्रमोद, उसकी पत्नी नीतू और चालक रोहित के शव का पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
श्यामपुर थाना अध्यक्ष विनोद प्रसाद थपलियाल ने बताया है कि जिस कंटेनर से कार टकराई है उसके चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।