पार्षद एवं दलाल 20 हजार रूपए की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

पार्षद एवं दलाल 20 हजार रूपए की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
  • whatsapp
  • Telegram

अजमेर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक विभाग ने आज अहम कार्यवाही करते हुए अजमेर नगर निगम के वार्ड 79 के भाजपा पार्षद वीरेंद्र वालिया तथा उसके दलाल रोशन चीता को बीस हजार रुपये की रिश्वत राशि के साथ रंगेहाथों ट्रेप कर लिया।

ब्यूरो के उपाधीक्षक पारसमल ने बताया कि वादी ने शिकायत दी थी कि मेन चौरसियावास ईदगाह कॉलोनी में भवन निर्माण को लेकर पार्षद उसे अवैध बताकर तोड़ने की धमकी दे रहा था तथा ऐसा ही उसके एक रिश्तेदार के साथ भी कर रहा था। शिकायत के बाद सत्यापन में रिश्वत की मांग की पुष्टि हुई और पार्षद वीरेंद्र वालिया दोनों भूखंडों के पेटे पचास हजार रुपये की मांग कर रहा था। वादी ने अपने भूखंड के पेटे बीस हजार रुपये प्रथम किश्त देना परस्पर तय किया।

शिकायत का सत्यापन करने के बाद आज रोशन चीता के अजमेर में होने पर ईदगाह कॉलोनी गेट के पास रिश्वत राशि दी गई जिस पर ब्यूरो ने कार्यवाही करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top