प्रेम प्रसंग को लेकर दो समुदाय में संघर्ष, दो लोगों की मौत, कई घायल
नई दिल्ली। दो अलग-अलग धर्मों के युवक एवं युवती के प्रेम प्रसंग को लेकर दो समुदाय के लोग आमने-सामने हो गए। हिंसक हुए संघर्ष की इस वारदात में दो लोगों की घायल होने से मौत हो गई है। जबकि घायल हुए कई अन्य लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। संघर्ष की यह वारदात उस समय हुई जब दूसरे समुदाय के युवक के साथ गई युवती वापस गांव में लौटकर आ गई थी।
बृहस्पतिवार को कर्नाटक के कोंपल जिले के हुलीहैदर गांव में अलग-अलग समुदाय के युवक एवं युवती के प्रेम प्रसंग को लेकर दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। शुरूआती गाली गलौच के बाद मामला इतना आगे तक बढ़ा कि देखते ही देखते इस विवाद ने हिंसा का रूप ले लिया। जिसके चलते 60 वर्षीय वैंकप्पा एवं 22 वर्षीय बाशा की मौत हो गई है। दोनों गुटों के कम से कम चार अन्य लोग घायल हुए हैं।
संघर्ष में शामिल हुए दोनों गुटों के लोग लाठी-डंडों के अलावा हथियारों से लैस से अलग-अलग धर्मों के दो गुटों के बीच हिंसक संघर्ष जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और डंडे फटकार का संघर्ष पर उतारू लोगों को अलग किया।
पुलिस ने घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। जबकि मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।