कोचिंग कर रहे युवक को बंधक बनाया - मारपीट करने से मौत

कोचिंग कर रहे युवक को बंधक बनाया - मारपीट करने से मौत

श्रीगंगानगर। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में सूरतगढ़ में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे एक युवक को बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट करने से उसकी मौत होने का मामला सामने आया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में नई मंडी घड़साना थाना क्षेत्र में चक 1-आरकेएम निवासी संदीपसिंह रामदासिया (26) तीन वर्षों से सूरतगढ़ में रहकर कंपटीशन तैयारी की कोचिंग कर रहा था।

पुलिस के मुताबिक संदीप के चाचा दर्शनसिंह ने दर्ज करवाई मुकदमे में बताया है कि उसके भतीजे संदीप को एक युवती सुनीता ने बार-बार फोन कर देशनोक आने के लिए कहा था। संदीप 26 सितंबर को देशनोक गया तो सुनीता के परिवारवाले पकड़ कर अपने घर ले गए। उसे 26 और 27 सितंबर दो दिन घर में ही कहीं बंधक बनाकर बेतहाशा पीटते रहे। बकौल दर्शनसिंह उसे 27 सितंबर की रात्रि को पता चला कि संदीपसिंह देशनोक में किसी मुसीबत में हैं। संदीप के मोबाइल पर कॉल की तो किसी पुलिस अधिकारी ने अटेंड की। पुलिस अधिकारी ने बताया कि संदीप घायल है। वे उसे अस्पताल लेकर जा रहे हैं। उसी रात को जब वह बीकानेर के पीबीएम अस्पताल पहुंचे तो बताया गया कि संदीप की मृत्यु हो गई। उसे बुरी तरह से मारा पीटा गया था।

पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर देशनोक थाना पुलिस ने गिरधारीदान, उसके पुत्र प्रभुदान, शुभकरणदान, पुत्री सुनीता तथा भंवरीदेवी सहित लगभग 10 लोगों के विरुद्ध हत्या करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। उधर,पुलिस ने शुभकरणदान (49) निवासी नेहरू बस्ती नेहडजी रोड, वार्ड नंबर 2 देशनोक को गिरफ्तार कर लिया है। बकौल पुलिस बाकी आरोपी फरार हैं। उनकी धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं।


वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top