मदरसे में गंदी बात का निशाना बने बच्चों ने मौलाना को ऐसे दी मौत की सजा
अजमेर। मदरसे के भीतर पढ़ते समय मौलाना की घिनौनी हरकत का शिकार हुए बच्चों ने कुकर्मी को खुद ही सजा देते हुए दही में नशीली गोलियां मिलाकर बेहोश करते हुए गला घोट कर उसे हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया। मौलाना के कत्ल की साजिश रचने के बाद उसे अंजाम देने वाले बच्चों ने मर्डर के मामले से बचने के लिए कहानी भी तैयार कर ली थी। लेकिन पुलिस ने यौन शोषण से तंग आकर मौलाना की हत्या करने वाले बच्चों का पता लगाते हुए उन्हें अरेस्ट कर लिया है।
दरअसल राजस्थान के अजमेर में इसी साल की 27 अप्रैल को 32 वर्षीय मदरसे के मौलाना मोहम्मद माहिर की गला घोट कर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
मामले की तहकीकात में लगी पुलिस पिछले काफी समय से मदरसे के बच्चों से पूछताछ करने में लगी हुई थी, बच्चों का दावा था कि मास्क लगाकर पहुंचे तीन लोगों ने मौलाना माहिर का मर्डर करने के बाद उन्हें चुप रहने की धमकी दी थी।
अजमेर के एसपी देवेंद्र कुमार बिश्नोई का कहना है कि मौलाना की हत्या पुलिस की स्पेशल टीम के लिए चुनौती बन चुकी थी, क्योंकि की जा रही जांच में कुछ भी सामने नहीं आ रहा था। पुलिस सैकड़ो सीसीटीवी फुटेज की जांच कर चुकी थी।
इसी दौरान पुलिस को पता चला कि मौलाना माहिर मदरसे के बच्चों का यौन शोषण करता था। एक बच्चे ने जब सब कुछ उजागर करने की धमकी दी तो मौलाना माहिर ने उसे पैसों का लालच देकर चुप कर दिया और वह स्टूडेंट का शोषण करता रहा।
इसके बाद आधा दर्जन बच्चों ने मामले का पता चलने के बाद मौलाना माहिर को खुद सजा देने का प्लान तैयार किया और दही में नींद की गोलियां मिलाकर मौलाना माहिर को दे दी और आधा दर्जन बच्चों ने मिलकर रस्सी से गला घोट कर मौलाना को मौत की नींद सुला दिया।